Hinditop : Finance Market : Share Market : 04.07.2025 : शुक्रवार 04 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेन्सेक्स में +0.23% और निफ्टी में +0.22% की तेजी रही। निफ्टी में सर्वाधिक बढ़त बजाज फाइनेन्स, इनेसिस, डॉ0 रेड्डीज लैब, आईसीआईसीआई बैंक और हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में रही जहां 01 से 02 प्रतिशत के बीच बढ़त देखने को मिली। वहीं सर्वाधिक गिरावट वाला शेयर ट्रेंट लिमिटेड रहा जिसमें 11 प्रतिशत से अधिक गिरावट हुई। सर्वाधिक बढ़त ऑयल और गैस सेक्टर में +1.26% की रही।
Share Market : 04.07.2025 शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद
Tags